open a console application project in c# language in your editor and just paste the following code in your class's brackets -
static void Main(string[] args) {
int tempNum, number1, number2;
Console.Write("Enter First Number: ");
number1 = int.Parse(Console.ReadLine());
Console.Write("Enter Secnd Number: "); number2 = int.Parse(Console.ReadLine());
Console.WriteLine("\n");
for (tempNum = 1; ; tempNum++)
{
if (tempNum % number1 == 0 && tempNum % number2 == 0)
{
Console.WriteLine("L.C.M is - "); Console.WriteLine(tempNum.ToString());
Console.Read();
break;
}
}
}
Output is -
Friday, March 26, 2010
How to generate Fibonacci series in c#
open a console application project in c# language in your editor and just paste the following code in your class's brackets -
static void Main(string[] args)
{
int previous = -1; int next = 1;
int position;
Console.WriteLine("Enter the position");
position = int.Parse(Console.ReadLine());
for (int i = 0; i < position; i++)
{
int sum = next + previous; previous = next;
next = sum;
Console.WriteLine(next);
}
Console.ReadLine();
}
static void Main(string[] args)
{
int previous = -1; int next = 1;
int position;
Console.WriteLine("Enter the position");
position = int.Parse(Console.ReadLine());
for (int i = 0; i < position; i++)
{
int sum = next + previous; previous = next;
next = sum;
Console.WriteLine(next);
}
Console.ReadLine();
}
Output is -
Labels:
.Net,
C#,
Console Program,
fibonacci series
Reverse a String in C#
open a console application project in c# language in your editor and just paste the following code in your class's brackets -
static void Main(string[] args)
{
Console.Write("Enter String: "); String temp = Console.ReadLine();
Console.WriteLine("\n");
int len = temp.Length;
char[] arr = new char[len];
for (int i = 0; i < len; i++)
{ arr[i] = temp[len - 1 - i];
}
Console.WriteLine(arr);
Console.Read();
}
Output is -
static void Main(string[] args)
{
Console.Write("Enter String: "); String temp = Console.ReadLine();
Console.WriteLine("\n");
int len = temp.Length;
char[] arr = new char[len];
for (int i = 0; i < len; i++)
{ arr[i] = temp[len - 1 - i];
}
Console.WriteLine(arr);
Console.Read();
}
Output is -
Labels:
.Net,
C#,
Console Program,
reverse,
String
Wednesday, March 17, 2010
मूर्ति और मुद्रा
मनुष्य अपने जीवन काल के विभिन्न अवस्थावो में विभिन्न चीजों से प्यार करता है, कोई पशुओ से प्यार करता है तो कोई पेड़ पौधों से प्यार करता है, किसी को संगीत से प्यार है तो कोई और किसी कला को प्रेम करता है पर उसके जीवन में कुछ न कुछ चीज़े ऐसी होती है जिससे उसे लगाव रहता है ! वास्तविकता में ये चीज़े उस मनुष्य के मनोभावों को दर्शाती है, उसके किसी के प्रति प्रेम को देखकर हम आसानी से उसकी सोच और मनोभावों को समझ सकते है
आइये अब हम बात करते है उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री सुश्री मायावती के बारे में, कहा जाता है की स्त्रियों को गहनों से बहुत प्यार होता है परन्तु इन्हें गहनों का शौक नहीं अब बात ये आती है की अगर इन्हें गहनों का शौक नहीं तो फिर किस चीज़ का शौक है तो जनाब इन्हें शौक है मूर्ति और मुद्रा(धन) का जिसे अगर मै अपनी भाषा में कहू तो ये शौक नहीं सनक है..
आजकल लखनऊ शहर में जितनी हाथियों की मूर्तिया लगी है उन्हें देखकर मुझे तो यही डर लगता है की कही लखनऊ का ये एतिहासिक और गौरवमयी नाम बदलकर हाथीनगर ना कर दिया जाये , विकास की उपेक्षा कर पार्को के सौन्दर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिसके पीछे इनका अपना तर्क ये है की हम गरीब और मजदूर तबके के लोगो को रोज़गार दे रहे है
भला इस तरह के आंशिक कार्यो से मजदूरों के किस भविष्य का निर्माण हो पायेगा..पार्को और मूर्तियों पर हो रहे फिजूलखर्ची की जगह अगर उन पैसो को समुचित जगह पर उपयोग किया जाये जिससे रोज़गार की समस्या से जूझ रहे पढ़े लिखो और मजदूर तबके के लोगो का भला हो सके तो मै समझता हूँ की ये एक प्रशंशनीय कार्य होगा ! पर इन समस्याओ की तरफ किसी का भी ध्यान नहीं जाता सब एक दुसरे की टांग खीचने में लगे हुए है जनता के पैसो का इस तरह से दुरूपयोग किया जा रहा है जिसे करने का इन्हें कोई हक नहीं है
अभी हाल ही में लखनऊ में संपन्न हुई बसपा की रैली में मायावती को पहनाई गयी हार की बड़ी चर्चा रही और हो भी क्यों नहीं करोड़ो रुपये के नोटों से बनाये गए हार की चर्चा नहीं होगी तो फिर किस चीज़ की होगी, विपक्षी पार्टियो को तो मौका मिल गया अपनी भड़ास निकलने का हर कोई अब उस हार के पीछे पड़ा हुआ है हर कोई जांच की मांग कर रहा है की पार्टी के पास इतने पैसे आये कहा से कही ये सरकारी पैसो का दुरूपयोग तो नहीं है..
वास्तविकता तो बस इतनी है की जिसके भी हाथ दुसरे की कमजोरी लगती है वो उसी की ढपली बजाने लग जाता है, कोई भी किसी प्रकार का मौका हाथ से नहीं जाने देता वही कार्य आजकल विपक्षी दल कर रहे है..
पर अब सोचने और जागने की बारी हमारी है हमे १ सही आदमी की खोज करनी होगी..
आइये अब हम बात करते है उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री सुश्री मायावती के बारे में, कहा जाता है की स्त्रियों को गहनों से बहुत प्यार होता है परन्तु इन्हें गहनों का शौक नहीं अब बात ये आती है की अगर इन्हें गहनों का शौक नहीं तो फिर किस चीज़ का शौक है तो जनाब इन्हें शौक है मूर्ति और मुद्रा(धन) का जिसे अगर मै अपनी भाषा में कहू तो ये शौक नहीं सनक है..
आजकल लखनऊ शहर में जितनी हाथियों की मूर्तिया लगी है उन्हें देखकर मुझे तो यही डर लगता है की कही लखनऊ का ये एतिहासिक और गौरवमयी नाम बदलकर हाथीनगर ना कर दिया जाये , विकास की उपेक्षा कर पार्को के सौन्दर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिसके पीछे इनका अपना तर्क ये है की हम गरीब और मजदूर तबके के लोगो को रोज़गार दे रहे है
भला इस तरह के आंशिक कार्यो से मजदूरों के किस भविष्य का निर्माण हो पायेगा..पार्को और मूर्तियों पर हो रहे फिजूलखर्ची की जगह अगर उन पैसो को समुचित जगह पर उपयोग किया जाये जिससे रोज़गार की समस्या से जूझ रहे पढ़े लिखो और मजदूर तबके के लोगो का भला हो सके तो मै समझता हूँ की ये एक प्रशंशनीय कार्य होगा ! पर इन समस्याओ की तरफ किसी का भी ध्यान नहीं जाता सब एक दुसरे की टांग खीचने में लगे हुए है जनता के पैसो का इस तरह से दुरूपयोग किया जा रहा है जिसे करने का इन्हें कोई हक नहीं है
अभी हाल ही में लखनऊ में संपन्न हुई बसपा की रैली में मायावती को पहनाई गयी हार की बड़ी चर्चा रही और हो भी क्यों नहीं करोड़ो रुपये के नोटों से बनाये गए हार की चर्चा नहीं होगी तो फिर किस चीज़ की होगी, विपक्षी पार्टियो को तो मौका मिल गया अपनी भड़ास निकलने का हर कोई अब उस हार के पीछे पड़ा हुआ है हर कोई जांच की मांग कर रहा है की पार्टी के पास इतने पैसे आये कहा से कही ये सरकारी पैसो का दुरूपयोग तो नहीं है..
वास्तविकता तो बस इतनी है की जिसके भी हाथ दुसरे की कमजोरी लगती है वो उसी की ढपली बजाने लग जाता है, कोई भी किसी प्रकार का मौका हाथ से नहीं जाने देता वही कार्य आजकल विपक्षी दल कर रहे है..
पर अब सोचने और जागने की बारी हमारी है हमे १ सही आदमी की खोज करनी होगी..
Thursday, March 11, 2010
opensource alternative to timesnapper freeware...
Use PixTimeSheet and JPixTimeSheet to:
* Keep track of your time using the screenshots.
* Make sure no one is using your computer without your knowledge
* Ideal for program testers and development shops to see how to reproduce a bug in their program products.
download jpixtimesheet form here
download pixtimesheet from here
Subscribe to:
Posts (Atom)